Bharat Express

Gujrat Election: किडनैपिंग के आरोपों के बीच नामांकन वापस लेने पहुंचे AAP उम्मीदवार, सिसोदिया ने चुनाव आयोग के बाहर डाला डेरा

kanchan jariwala

नामांकन वापस लेने पहुंचे आप प्रत्याशी

गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से सियासी उठापटक तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाला अचानक अपना नामांकन वापस लेने चुनाव आयोग पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले आप पार्टी ने बीजेपी पर अपने प्रत्याशी के अपहरण का करने का आरोप लगाया था. वहीं इसी बीच वो पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव अधिकारी के ऑफिस पहुंचे हैं. आप पार्टी की तरफ से जरीवाला को सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.

केजरीवाल और सिसोदिया ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले पर केजरीवाल ने कहा कि,’ गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है. भारत में कभी भी इस तरह की गुंंडागर्दी नहीं देखी गई. फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया ? फिर तो जनतंत्र खत्म हो गया. इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अभी चुनाव आयोग जा रहा हूं. हालांकि मेरा वहां जाने का समय 2 बजे का था. मामला गंभीर है इसलिए मुझे जल्दी इस मामले में बात करनी पड़ेगी. सिसोदिया अभी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

आप नेता संजय सिंह का ट्वीट

इसी बीच आप नेता संजय सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,’ कहाँ है भारत का निर्वाचन आयोग? खुलेआम गुंडागर्दी चलेगी तो चुनाव का क्या मतलब है? देखिये किस तरह से गुजरात पुलिस और BJP के गुंडे हमारे सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन जरीवाला का नामांकन वापस करा रहे हैं?’

आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला के मुद्धे को लेकर आप पार्टी के तमाम नेताओें ने बीजेपी पर हमला बोला है, आप नेताओं की तरफ से लगातार बीजेपी पर जनतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया जा रहा है. बता दें गुजराज चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच अब सियासी लड़ाई शुरू हो गई है. आप की तरफ से लगातार ये कहा जा रहा है कि हमारे प्रत्याशी पर नामांकन वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read