केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल में अपनी टीम सनराईजेस हैदराबाद से साथ छुट गया है. SRH ने केन विलियमसन को टीम से रिलीज कर दिया है. केन अब IPL में ऑरेंज और ब्लैक जर्सी में खेलते हुए नजर नही आएंगे.अपनी 8 साल पुरानी टीम से जाने पर केन विलियमसन काफी भावुक नजर आएं.
आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां अब शुरु हो चुकी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब सिर्फ 4 महीनें ही बचे हुए है. जिसके लिए दिसंबर में मिनी ऑक्शन होना है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाईजी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करना था. हैदराबाद ने भी अपने रिटेन प्लयेरों के नाम की लिस्ट आईपीएल प्रबंधक को सौंप दी है. इस लिस्ट में SRH ने टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी केन विलियमसन का नाम शामिल करके सबको चौंका दिया है. हैदराबाद की टीम ने 2023 आईपीएल के लिए कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है.
भावुक हुए कीवी कप्तान
केन विलियमसन पिछले 8 सालों से आईपीएल में सनराईजेस हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई बार कप्तानी की और बल्ले से कई मैच भी जीताएं. इतने लंबे समय तक हैदराबाद टीम के साथ जुड़े रहने की वजह से केन को अपनी टीम से बहुत लगाव हो गया. टीम से अलग होने पर कीवी कप्तान केन विलियमसन काफी भावुक नजर आएं.
उन्होंने टीम से अलग होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक संदेश लिखा, केन विलियमसन ने कहा कि फ्रेंचाइज़, टीम के साथी, स्टाफ और सबसे स्पेशल ऑरेन्ज आर्मी का बहुत शुक्रिया, आपने इन 8 साल को यादगार बना दिया. केन विलियमसन ने कहा कि यह टीम और हैदराबाद शहर मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.
SRH को फाइनल तक पहुंचाया
केन विलियमसन का ऑक्शन प्राइज 14 करोड़ रुपये था. इस बार हैदराबाद की टीम ने उन्हे आईपीएल 2023 के लिए रिटेन नहीं किया. विलियमसन SRH के साथ 8 साल तक जुड़े रहे. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 76 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2101 रन हैं. इन मैचों की पारियों में केन नेकरीब 126 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत रन बनाए. केन ने 46 मैचों में SRH के लिए कप्तानी की थी और आईपीएल 2018 में टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.