Indians in Qatar: कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मचारियों को वहां की कोर्ट ने ही मौत की सजा सुनाई है. इस बीच भारत सरकार ने एक खबर दी है, जो कि उन भारतीयों और उनके परिजनों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय राजदूत ने सभी 8 लोगों से मुलाकात और बातचीत की है. इसके बाद इस मामले मे दो बार वहां की कोर्ट में सुनवाई भी हो चुकी है. ऐसे में भारत सरकार की सूचनाओं ने भारतीयों की वतन वापसी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”कतर में आठ पूर्व नौसेनिकों को मौत की सजा दिए जाने के केस में हमारी अपील पर दो सुनवाई हो चुकी है. हम मामले में नजर बनाकर सभी कानूनी सहायता दे रहे हैं. हमारे राजदूत को रविवार (3 दिसंबर) को आठों लोगों से जेल में मिलने का काउंसलर एक्सेस मिला है. ये संवेदनशील मामला है, लेकिन हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करेंगे.”
“There have been two hearings…”: MEA shares update on eight Indians detained in Qatar
Read @ANI Story | https://t.co/AgPk1TBeIE#MEA #Qatar #India pic.twitter.com/ERGlq7Cyl4
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2023
कतर के शासक से पीएम मोदी की हुई थी मुलाकात
कतर के इस मामले में अरिंदम बागची ने कहा कि आपने देखा होगा कि कोप28 से इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी. इसमें पीएम मोदी और बिन हमद अल-थानी के बीच दोनों देशों के द्विपश्रीय संबंधों और कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के कल्याण को लेकर चर्चा हुई थी, जिसका असर इस मामले में भी दिख सकता है.
विदेश मंत्रालय ले रहा पल-पल का अपडेट
बता दें कि कतर की एक कोर्ट ने हाल ही में भारतीय नौसेना में काम कर चुके आठ लोगों को मौत की सजा सुनाई थी. उस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम फैसले से स्तब्ध हैं. इसको लेकर हम सभी कानूनी पहलुओं पर वितार कर रहे हैं. भारत सरकार लगातार इनकी देश वापसी का प्रयास कर रही है. बता दे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए उनके परिजनों का अश्वासन दिया था.
-भारत एक्सप्रेस