Bharat Express

भारत 2025 में पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी, 100 से ज्यादा देशों के पैरा एथलीट्स लेंगे हिस्सा: रिपोर्ट

इस मेगा इवेंट का आयोजन नवंबर 2025 में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN स्टेडियम) में किया जाएगा.

World Para-Athletics Championship

प्रतीकात्मक चित्र- AI जनरेटेड

World Para-Athletics Championship: भारत अगले साल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी करेगा. इस मेगा इवेंट का आयोजन नवंबर 2025 में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN स्टेडियम) में किया जाएगा.

इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) और इंटरनेशनल पैरा ओलंपिक कमेटी (IPC) की शाखा वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ने इस आयोजन के लिए समझौता किया है. यह भारत के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक पल होगा. यह आयोजन पैरा एथलीट्स को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका देगा.

आयोजन पर खर्च और तैयारियां

इस बड़े आयोजन पर लगभग 40-50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. JLN स्टेडियम को अगले छह महीनों में पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा. स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के स्टैंडर्ड्स के अनुसार नया सिंथेटिक ट्रैक लगाया जाएगा. PCI ने इस आयोजन के लिए सरकार से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की मांग की है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय संस्था को होस्टिंग गारंटी की राशि भी पहले ही जमा कर दी गई है.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने JLN स्टेडियम को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है. मेजबान देश के तौर पर भारत एक बड़ी टीम उतारने की योजना बना रहा है.

पैरा एथलीट्स के लिए खास आयोजन

PCI के एक अधिकारी ने कहा, “यह पैरा खिलाड़ियों के लिए भारत में सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा. यह उनके लिए बेहद खास होगा. दुनिया के 1,000 से अधिक पैरा एथलीट्स यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आएंगे. पिछले साल हमने नई दिल्ली में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और यह आयोजन बड़ी सफलता थी.”

पिछले चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन

पिछले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 2024 में जापान के कोबे शहर में हुआ था. वहां भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 17 पदक जीतकर छठे स्थान पर रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक अपने नाम किए. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.


ये भी पढ़ें- IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा का धुआंधार शतक, अर्शदीप की घातक गेंदबाजी से भारत ने 3-1 से जीती सीरीज


-भारत एक्सप्रेस

Also Read