Uttarakhand Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया. 8-9 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. देशविदेश के बड़े उद्योगपति इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं, जिससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. वहीं समारोह में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद भी लिया.
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/FLDIhpMPSw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
लाखों रोजगारों का होगा सृजन
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है. इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा.”
दिव्यता और विकास का एक साथ अनुभव- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन स्थल पर एक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं. देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है. आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है.
उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, “आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं. कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए. इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है.”
सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का भी पीएम ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 में कहा, “बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का विशेष तौर पर अभिनंदन करता हूं.”
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का विशेष तौर पर अभिनंदन करता हूं। ” https://t.co/ck6FoO60LE pic.twitter.com/sgg1agK4St
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.