Bharat Express

चुनावी खर्च की सीमा तय करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा-इस बारे में कानून बनाने का निर्देश नहीं दे सकते

हाल ही में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया था कि पिछले कुछ सालों में राजनीतिक दलों के बेतहाशा चुनावी खर्च पर लगाम लगाने में सफलता मिली है.

Supreme Court india

सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: राजनीतिक पार्टियों के चुनावी खर्च की सीमा तय करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है.याचिका में  इलेक्शन पिटीशन के 6 महीने के अंदर निपटारा करने, मतदान से  48 घंटे पहले प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगाने जैसी मांग भी की गई थी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये  सब नीतिगत मामले है,जो पूरी तरह विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आते है. कोर्ट अपनी ओर से इस बारे में क़ानून बनाने के लिए निर्देश नहीं दे सकता.

यह भी पढ़ें: UP News: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बेतहाशा चुनावी खर्च पर लगाम लगाने में मिली सफलता: चुनाव आयोग

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया था कि पिछले कुछ सालों में राजनीतिक दलों के बेतहाशा चुनावी खर्च पर लगाम लगाने में सफलता मिली है. हालांकि, इसके बाद भी विधानसभा चुनाव में खर्चे की कोई सीमा नहीं रही. उम्मीदवारों ने जमकर पैसे खर्च किए. चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों के खर्च के लिए नियम तय किए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest