शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत.
FIR On Sanjay Raut: शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पीएम मोदी पर लिखे एक लेख को लेकर संजय राउत पर FIR दर्ज हुई है. उन्होंने ये लेख शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा था. जिसको लेकर उनपर यवतमाल जिले के उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है.
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई राउत पर FIR
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के मुखपत्र सामना में सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के खिलाफ एक लेख लिखा था. इस लेख के विरोध में यवतमाल के बीजेपी संयोजक नितिन भूतड़ा ने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने संजय राउत पर आरोप लगाया है कि लेख में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
ईवीएम को लेकर आशंका उठाने का आह्वान किया
बीते रविवार को शिवसेना नेता ने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा था कि गांधी परिवार के नजदीकी लोग पीएम मोदी के अनुकूल राजनीति करते रहेंगे तो देश की सबसे पुरानी पार्टी को 2024 के चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. शिवसेना के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक स्तंभ रोकठोक में लिखे गए लेख में संजय राउत ने ईवीएम को लेकर आशंका उठाने का आह्वान किया था.
मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस को मिली थी बढ़त- राउत
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब मतपत्रों की गिनती हो रही थी, तब कांग्रेस 199 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन जैसे ही ईवीएम से गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस पीछे होती चली गई. बीजेपी की स्थिति लगातार मजबूत होती गई और उसे पूर्ण बहुमत मिल गया. बता दें कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. इन राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे.
यह भी पढ़ें- NMC Notice: देश के 50 फीसदी मेडिकल कॉलेजों पर गिर सकती है गाज, NMC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, ये है वजह
“बीजेपी को भ्रम है कि कांग्रेस मोदी को नहीं हरा पाएगी”
सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को ये भ्रम हो चुका है कि कांग्रेस मोदी को नहीं हरा पाएगी. 2018 के मध्य प्रदेश चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराया था. इन राज्यों में इस बार कांग्रेस नेताओं ने लड़ाई लड़ी, लेकिन हार हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.