Bharat Express

श्रद्धा हत्याकांडः आफताब को महरौली थाने से किया शिफ्ट, लगातार बदली जा रही लोकेशन

श्रद्धा हत्याकांडः आफताब को महरौली थाने से किया शिफ्ट, लगातार बदली जा रही लोकेशन – पुलिस के सूत्रों की मानें तो श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को थाने से शिफ्ट किया गया है. वो महरौली पुलिस स्टेशन में नहीं है. पुलिस आफताब की सुरक्षा को लेकर उसकी लोकशन बताने से बच रही है. पहले उसे 2 घंटे मालवीय नगर थाने में रखा गया था और फिर कुछ देर बाद वहां से निकाल लिया गया. सूत्रों बता रहे हैं कि सीनियर ऑफिसर्स के आदेश पर उसकी लोकशन लगातार बदली जा रही है. दरअसल, जब उसे जंगल लेकर गए थे तभी काफी भीड़ जमा हो गई थी. सुरक्षा कारणों के चलते उसे एक थाने से दूसरे थाने शिफ्ट किया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read