Bharat Express

Parliament Security Breach: चंडीगढ़ में हुई थी साजिशकर्ताओं की मुलाकात, गुरुग्राम में होती थी मीटिंग, छठे आरोपी की तलाश में जुटी स्पेशल सेल

Parliament Security Breach: संसद भवन में सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Parliament Security Breach

संसद में सुरक्षा चूक का मामला

Parliament Security Breach: संसद भवन में सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस मामले में एक अन्य नाम भी सामने आ रहा है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीमें लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि संसद भवन के अंदर और बाहर वारदात को अंजाम देने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी. ये पूरा मामला प्री प्लान था. जिसके तहत संसद भवन में घुसकर स्मोक स्प्रे से रंगीन धुंआ छोड़ा गया. संसद के बाहर भी कुछ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए धु्आं छोड़ा. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल था. हालांकि दोनों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था.

चंडीगढ़ में हुई थी आरोपियों की मुलाकात

अब इस मामले के तार कई जगहों से जुड़ रहे हैं. जिसमें इन सभी आरोपियों की मुलाकात चंडीगढ़ में भगत सिंह एयरपोर्ट के मामले पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हुई थी. उसी के बाद विशाल शर्मा के गुरुग्राम स्थित घर पर सभी की मुलाकात होती थी. पुलिस ने जांच के तार को जोड़ते हुए विशाल और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. पूछताछ में विशाल और वृंदा शर्मा ने बताया कि वे लोग बेरोजगारी, किसानों की मांग, अग्निवीर और वन रैंक वन पेंशन के मसले के मुद्दे को फिर से उठाना चाहते थे. अब तक घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी ललित झा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां दबिश दे रही हैं. ललित झा हरियाणा का रहने वाला है. इसके बारे में इससे ज्यादा जानकारी अभी बाहर नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- Parliament Security: हिंदुत्व के कट्टर समर्थक हैं प्रताप सिम्हा, जिनके नाम पर पास लेकर संसद में घुसे थे घुसपैठिए, आरोपियों को लेकर सांसद ने दिया ये जवाब

मामले की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी

हालांकि इन सभी 6 आरोपियों के पीछे कहीं कोई राजनीतिक संरक्षण तो नहीं? इस मामले की भी तफ्तीश की जा रही है. गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

आरोपियों पर UAPA के तहत केस दर्ज

बता दें कि संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी बीच 13 दिसंबर को सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. दो लोग दर्शक दीर्घा से छलांग लगाकर सांसदों के बीच पहुंच गए और स्मोक केन से अंदर पीले रंग का धुआं फैला दिया. आनन-फानन में दोनों को हिरासत में ले लिया गया. इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक चर्चा हो रही है. मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने SIT गठित कर दी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read