Bharat Express

Libya Boat Accident: लीबिया से यूरोप जा रही नाव समंदर में पलटी, 61 लोगों की मौत, 1 साल में 2250 लोग डूबे

Libya Boat Accident: उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में एक बड़ा हादसा हो गया. 86 शरणार्थियों से भरी एक नाव उत्तर-पश्चिमी तट जुवारा से रवाना होने के बाद ऊंची लहरों में फंसकर पलट गई.

Boat Accident

नाव पलटने से 61 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Libya Boat Accident: उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में एक बड़ा हादसा हो गया. 86 शरणार्थियों से भरी एक नाव उत्तर-पश्चिमी तट जुवारा से रवाना होने के बाद ऊंची लहरों में फंसकर पलट गई. जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई. लीबिया स्थित इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने इस हादसे की जानकारी दी.

नाव में कुल 86 लोग सवार थे- IOM

IOM ने बताया कि उत्तर पश्चिमी तट जुवारा से नाव रवाना हुई थी. नाव जब बीच समंदर में पहुंची तो ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं. जिसमें नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई. नाव में कुल 86 लोग सवार थे. ये सभी लोग नाइजीरिया, गाम्बिया और अन्य अफ्रीकी देशों के रहने वाले थे. ये लोग ट्यूनिशिया के रास्ते इटली जा रहे थे. ये लोग हमेशा यूरोप पहुंचने के लिए खतरनाक समुद्री यात्राओं का जोखिम उठाते रहते हैं.

नाव में सवार 61 लोगों की मौत हो

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने हादसे को लेकर आगे बताया कि नाव में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे सवार थे. नाव में सवार 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों को बचा लिया गया है. जिन लोगों को सुरक्षित बचाया गया है उन्हें लीबिया के एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. सभी को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई है. सभी की स्थिति बेहतर है.

एक साल में 2250 से अधिक की मौत हो चुकी है

IOM के प्रवक्ता फ्लेवियो डि जियाकोमो के मुताबिक, इस साल अब तक भूमध्यसागरीय प्रवासी मार्ग से आने वाले लोगों में 2250 से अधिक की मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों से इस बात का पता चलता है कि समुद्र में लोगों की जान बचाने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Malta Ship Hijacked: समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा का जहाज हाइजैक किया, बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने भेजा अपना युद्धपोत

जून में हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि इससे पहले जून 2023 में ग्रीस के दक्षिणी तट पर पेलोपोनीज क्षेत्र से करीब 75 किलोमीटर दूर प्रवासियों से भरी एक नाव पलट गई थी. जिसमें 750 से ज्यादा लोग सवार थे. इसमें सिर्फ 107 लोगों को ही बचाया जा सका था. इस हादसे में सबसे ज्यादा पाकिस्तान, सीरिया और मिस्र के लोग थे. हादसे के बाद 82 शवों को बरामद किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read