Bharat Express

IPL 2024 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा, ट्रेविस हेड पर भी खेला बड़ा दांव

पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

Pat And Travis

पैट कमिंस और ट्रेविस हेड (सोर्स- एक्स)

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को लेकर दुबई में ऑक्शन की प्रक्रिया चल रही है. सभी दस टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के बोली लगा रहे हैं. अब तक के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. इस तरह से पैट कमिंस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

पैट कमिंस बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

पैट कमिंस को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद में जद्दोजहद हुई लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मार ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस साल अपनी टीम को दो आईसीसी टूर्नामेंट जितवाए हैं. कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के विजेता कप्तान हैं.

हैदराबाद ने ट्रेविस हेड पर भी खेला दांव

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड पर भी दांव लगाया है. ट्रेविस हेड को 6 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. हेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हेड ने भारत के खिलाफ 137 रनों की शानदार पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: वानिंदु हसरंगा की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, 15 करोड़ तक बोली लगने की उम्मीद

आईपीएल में कमिंस के नाम 45 विकेट

आईपीएल में पैट कमिंस ने अब तक 42 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 45 विकेट दर्ज है. ऐसे में हैदराबाद ने कमिंस पर एक बड़ा दांव खेला है. अब देखना होगा कि वह आने वाले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं. वहीं ट्रेविस हेड आईपीएल में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. हैदराबाद ने दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगा दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read