Bharat Express

यूपी के 62 गांवों में कांग्रेस की ‘NO ENTRY’, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर खाप पंचायत का बड़ा ऐलान

Baghpat: धनखड़ खाप के लोगों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को देश के सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों का अपमान करने का हक नहीं है, ये देश का अपमान है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)

UP News: बीते दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका अपमान करने के मामले में बागपत सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 62 गांवों ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है और गांव के अंदर कांग्रेसियों के घुसने पर रोक लगा दी है. यूपी में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले यह ऐलान धनखड़ खाप ने किया है.

धनखड़ गोत्र के हैं 62 गांव

उपराष्ट्रपति का मिमिक्री मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को बागपत जिले के फैजपुर निनाना गांव में धनखड़ गोत्र के जिम्मेदार लोगों ने महापंचायत बुलाई थी. इस दौरान पंचायत में विपक्षी दल के एक नेता द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया. साथ ही इस अपमान के खिलाफ पंचायत में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पश्चिम उत्तर प्रदेश के 62 गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि यूपी में धनखड़ गोत्र के कुल 62 गांव हैं और यहां रहने वालों में मिमिक्री को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है. इस प्रकरण के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जा रहा है औऱ धनखड़ गोत्र के सभी गांवों में खाप के जिम्मेदार लोग जनसंपर्क कर रहे हैं. फिलहाल इन गांवों में कांग्रेस के किसी भी नेता, कार्यकर्ता के घुसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- Sultanpur: शासन को भेजी झूठी रिपोर्ट…! जांच के बाद खुली पोल, थानेदार और बीडीओ सस्पेंड

संसद का घेराव करने की योजना

फैजपुर निनाना गांव में पूर्व प्रधान हरेंद्र धनखड़ के आवास पर हुई इस महापंचायत में संसद का घेराव करने का भी ऐलान किया गया है. इनका कहना है कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ही नहीं धनखड़ खाप का भी अपमान हुआ है. इसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी और अपमान करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. इस मामले में धनखड़ खाप ही नहीं बल्कि जाट बिरादरी के लोगों में भी आक्रोश है. इस समाज के लोगों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को देश के सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों का अपमान करने का हक नहीं है, ये देश का अपमान है. ऐसे लोगो के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read