Bharat Express

Earthquake Tremors: तेज तीव्रता के दो झटकों से हिली ताइवान की धरती, जान बचाने के लिए घर से निकलकर भागे लोग

Earthquake Tremors: दक्षिण चीन सागर में स्थित ताइवान में रविवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.

Earthquake

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Earthquake Tremors: दक्षिण चीन सागर में स्थित ताइवान में रविवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल कर भागने लगे. लोगों को इस बीच सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा गया. दो बार आए झटकों से लोगों में भय पैदा हो गया है.

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई

जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार की अल सुबह ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था. अभी फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सरकार ने सभी नागरिकों को एहतियात के तौर पर पुरानी इमारतों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

दूसरी तरफ ताइवान के वेदर डिपार्टमेंट ने बताया कि रविवार को दो झटके महसूस किए गए. पहला झटका 6.3 और दूसरा झटका 4.6 तीव्रता का था. ये झटके ताइवान के पू्र्वी तट पर महसूस किए गए. इस इलाके में आबादी काफी कम होने की वजह से कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप की तीव्रता कम होने और ज्यादा गहराई में इसका केंद्र होने के चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी में रहा. जहां 16.5 किलोमीटर की गहराई से झटके पैदा हुए.

यह भी पढ़ें- Pune Book Festival: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय बोले- दुनिया के विश्वविद्यालय आगे बढ़ना सिखाते हैं, लेकिन कुछ अनूठे शिक्षकों ने पीछे होना सिखाया

राजधानी ताइपे में नहीं महसूस हुए झटके

मौसम विभाग का कहना है कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता कम होने के चलते पूर्वी तट के कुछ इलाकों में ही ये झटके महसूस किए गए. ज्यादातर ग्राणीण इलाकों में ये झटके लोगों ने महसूस किए. भूकंप के झटकों को राजधानी ताइपे में फिलहाल महसूस नहीं किया गया है. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच में मौजूद है. इसलिए जब भी टेक्टोनिक प्लेटों की आपस में टक्कर होती है तो ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read