Bharat Express

WhatsApp लेकर आया पोल फीचर, जानें कैसे क्रिएट कर सकते हैं पोल

WhatsApp Polls फीचर्स का यूज करके प्लेयर्स यूजर्स एक पोल क्रिएट कर सकते हैं और उसके साथ ऑप्शन में कई आसंर दे सकते हैं. इसके यूज करने का पूरा तरीका नीचे बताया गया है.

WhatsApp Polls Feature

WhatsApp में इस महीने कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं. महीने की शुरुआत में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने 4 फीचर्स को रोल आउट किया था, जिसमें कम्युनिटी फीचर भी शामिल है. अब कंपनी एक और धमाल फीचर Polls पेश करने जा रही है. इस फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए पेश किया गया है.  एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इसका यूज कर सकते है. इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स एक पोल बना करके कोई भी सवाल अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से असानी से पूछ सकते हैं. इसका यूज करना काफी आसान है. तो आइये, जानें कैसे

WhatsApp Polls Feature

ऐप का यह पोल फीचर ग्रुप चैट और सिंगल चैट दोनों के लिए आप यूज कर सकते  है. whatsapp polls फीचर यूजर को आंसर के लिए अधिकतम 12 ऑप्शन के साथ पोल क्रिएट करने की सुविधा दे रहा है.  ग्रुप या चैट पर भेजे गए पोल में आंसर के लिए कई ऑप्शन दिए जाएंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप पोल क्रिएट कर सकते हैं.

एंड्रॉयड के लिए अपनाएं यह तरीका

अपने डिवाइस में whatsapp ओपन करें

उसके बाद मैसेज बार पर राइट साइड में आ रहे अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक करें

ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगे उसमें से Poll पर क्लिक करें

अब आपको अपना सवाल लिखना होगा फिर नीचे आंसर के लिए ऑप्शन ऐड करें

फिर नीचे आ रहे सेंड बटन पर क्लिक करें.

आईफोन के लिए फॉलो करें यह स्टेप

आपको मैसेज बार के लेफ्ट साइड में आ रहे प्लस आइकन पर क्लिक करना होगा.

उसके बाद एंड्रॉयड फोन की तरह सवाल और ऑप्शन ऐड करना होगा

फिर राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Send बटन पर क्लिक करें

इस तरह आप आसानी से पोल क्रिएट कर सकते है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read