मनिका बत्रा
टेबिन टेनिस की स्टार भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने नया कीर्तिमान रच दिया है. एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन जू यू को 4-3 से हराया.
बैंकाक में खेले जा रहे एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की दिग्गज खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टेनिस के इतिहास में नया रिकार्ड बना दिया है. अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, इसके साथ ही वो अब खिताब से एक कदम दूर हैं.
विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज मनिका ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में विश्व की 23वें नंबर की चेन को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से पराजित किया. इससे पहले गुरुवार को भारत की स्टार खिलाड़ी ने आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर सभी को अपने खेल से प्रभावित किया.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगी-मनिका
शुक्रवार को शियाई कप टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेन जू यू को हराने के बाद मनिका बत्रा काफी खुश दिखी. उन्होंने अपने शानदार खेल से फैंस को खूब प्रभावित किया. मुकाबले के दौरान मनिका की बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास नजर आ रहा था. पूरे मैच में वो चीनी खिलाड़ी के ऊपर भारी दिखीं. मुकाबले के बाद भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने भविष्य के मुकाबलों पर अपनी तैयारियों पर बोलते हुए कहा कि,‘मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी. मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी.’
कॉमनवेल्थ गेम्स में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा कॉमनवेल्थ गेम्स में एक भी मेडल हासिल नहीं कर पाई थीं जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इसके बाद मनिका ने खेलने की तकनीक पर और काम करना शुरू किया और कड़ी मेहनत से अपनी प्रतिभा को निखारने में लग गई. मनिका की बेजोड़ मेहनत जल्द ही रंग लाई और उन्होंने इस साल हो रहे एशियाई टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन करके आलोचकों को शानदार जवाब दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.