बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
India Alliance Meeting: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इंडिया अलायंस (India Alliance) की बैठक में नाराजगी की खबरों को खारिज किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि शुरू से ही वे अपने रुख पर कायम हैं. नीतीश ने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है. बिहार के सीएम ने कहा कि उन्हें संयोजक बनाने की बात हुई थी लेकिन उन्होंने खुद ही इससे इनकार कर दिया था. नीतीश ने कहा कि आगे की प्रक्रिया में तेजी आए, वे केवल इसको लेकर पहल करते हैं.
दरअसल, 19 दिसंबर को विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि नीतीश कुमार नाराज थे और समय से पहले बैठक से निकलकर चले गए थे. इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में 28 पार्टियां शामिल हुईं थीं. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का पीएम पद का चेहरा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था. लेकिन बाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार नजर नहीं आए तो कयास लगाए जाने लगे और कहा जाने लगा कि नीतीश नाराज थे.
नाराजगी की खबरों को किया खारिज
बिहार के सीएम सोमवार को पटना में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी को लेकर चल रही खबरों को खारिज किया और कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: विधायकों को किया जा रहा फोन, राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम मोहन यादव ने सौंपी 28 MLA की लिस्ट
नीतीश कुमार ने कहा कि संयोजक बनाने की बात हुई तो मैंने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है, हम तो चाहते हैं कि सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ें. बिहार के सीएम ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि मीटिंग में हमने कहा कि हर राज्यों का फॉर्मूला तय कर लिया जाए, सबको एकजुट किया जाए और सभी लोग साथ बैठकर इसे अंतिम रूप देंगे. इसके बाद जिसे जहां की सीट मिलेगी, वो वहां से चुनाव लड़ेगा. बिहार के सीएम ने कहा कि नाराज होने की खबरें गलत हैं और वे बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं.
-भारत एक्सप्रेस