Bharat Express

रिंकू सिंह बीच सड़क पर चलते हुए युजवेंद्र चहल के लिए क्या करने लगे? Video वायरल

वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच में रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक विकेट भी चटकाए. लेकिन फिलहाल उनके एक वीडियो को लेकर बात छिड़ी है.

Rinku Singh

रिंकु सिंह (सोर्स- बीसीसीआई)

Rinku Singh Viral Video: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका में है, जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी. इससे पहले भारत ने टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रर्शन किया. वहाइट बॉल सीरीज में रिंकू सिंह भी भारतीय टीम काहिस्सा थे. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई थी, वहीं वनडे टीम में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच में रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक विकेट भी चटकाए. लेकिन फिलहाल उनके एक वीडियो को लेकर बात छिड़ी है.

रिंकु सिंह का वीडियो वायरल

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में उनके साथ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी नजर आ रहे हैं. वैसे तो रिंकू सिंह वनडे सीरीज के बाद भारत लौट आए हैं लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो साउथ अफ्रीका का ही लग रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रिंकू सिंह और कुलदीप यादव सड़क पर चल रहे हैं. तभी युजवेंद्र चहल पीछे से रिंकू को कुछ कहते हैं और वो उस पर मस्ती करने वाले अंदाज में रिएक्ट करते हैं. कुछ ऐसा ही कुलदीप यादव के साथ भी होता है. दोनों खिलाड़ी का रिएक्शन एक ही जैसा होता है. युजी चहल का बनाया ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ODI WC के फाइनल में हार पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दिल तोड़ने वाली…’

साउथ अफ्रीका में रिंकू का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका में टी20 और वनडे में रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किए थे. टी20 सीरीज के दो मैचों में रिंकू सिंह ने 82 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 6 विकेट झटके थे. जबकि, वनडे सिरीज में रिंकू सिंह ने दो मैचों में 1 विकेट लिए और 55 रन बनाए थे. कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read