राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खाला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने इस सीरीज में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम को उतारा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे. इसी बीच पहली बार भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है.
वर्ल्ड कप में हार पर बोले द्रविड़
वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन उसे भुलाकर आगे बढना होगा.पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको तेडी से आगे बढना होगा. अभी हमारे सामने एक महत्वपूर्ण सीरीज है और यह सीरीज एक अन्य आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के संदर्भ में मायने रखती है.
वनडे सीरीज में टीम इंडिया का बेहतर प्रदर्शन
द्रविड़ ने आगे कहा कि, आपके पास निराशा में डूबने रहने के लिए समय नहीं होता है. आपको उसे भूलकर आगे बढना होता है, हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया. हम निराश थे लेकिन अब आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने वनडे सीरीज को लेकर कहा कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- Boxing Day Test क्या है, कब से इसकी शुरुआत हुई, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
अफ्रीका की पिच पर असमान उछाल
राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के विकेट्स को लेकर कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में यहां अलग चुनौती पेश करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आंकड़े के लिहाज से देखें तो यहां खेलना आसान नहीं होता है. लेकिन हमने यहां बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है. ऐसा नहीं है कि यहां खेलना असंभव है लेकिन अन्य देशों की तुलमा में यहां असमान उछाल देखने को मिलता है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.