उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा और ठंड ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते कई फ्लाइट्स की उड़ान में देरी के साथ ही उन्हे डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. दूसरी ओर ठंड को देखते हुए यूपी के कई जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
शुक्रवार को भी छाया रहेगा कोहरा
भारत मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भी NCR में घना कोहरा छाया रहेगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. इससे पहले बुधवार को घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी जीरो हो गई थी. न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर PM मोदी ने पूरा किया बालासाहेब ठाकरे का सपना: CM एकनाथ शिंदे
इन राज्यों में भी छाया घना कोहरा
बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी घना कोहरा छाया हुआ है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 मीटर, प्रयागराज में 25 मीटर वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय समेत लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई. कोहरे के कारण 14 ट्रेनों के आगमन में भी देरी हुई.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी हुई जीरो, घने कोहरे ने दी दस्तक, ठंड से कांपते दिखे लोग
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.