Bharat Express

Lucknow: पीयर्स इंडिया कंपनी के निदेशकों के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 4.79 करोड़ रुपये की संपत्तियों को किया जब्त

ईडी ने कंपनी के निदेशक आलोक त्रिपाठी के 3.77 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. वहीं मुरादाबाद, बदायूं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की जमीन भी जब्त की गई  है.

ED

ED

Lucknow: निवेशकों की गाढ़ी कमाई को हड़पने वाली कंपनी मेसर्स पीयर्स इंडिया कारपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, जांच एजेंसी ने निदेशकों 4.79 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी ने गुरुवार को कंपनी और उसके निदेशक आलोक त्रिपाठी के बैंक में जमा 3.77 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ मुरादाबाद, बदायूं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और गुजरात के मेहसाणा में स्थित 1.02 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की है.

इन जगहों पर की गई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने कंपनी के निदेशक आलोक त्रिपाठी के 3.77 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. वहीं मुरादाबाद, बदायूं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की जमीन भी जब्त की गई  है. आरोप है कि पीयर्स इंडिया के निदेशकों ने निवेशकों के सारे पैसे हड़प लिए. अब तक कंपनी ने निवेशकों की 25 करोड़ रुपये की रकम वापस नहीं की है.

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत के लिए आज का दिन खास, JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़े फैसले की उम्मीद

कंपनी ने जमीन खरीदने पर ज्यादा मुनाफा का दिया था लालच

गौरतलब है कि ईडी ने यूपी के कई जिलों में मेसर्स पीयर्स इंडिया कंपनी और उसके निदेशकों आलोक कुमार त्रिपाठी. आशीष त्रिपाठी, विष्णु कांत त्रिपाठी और अन्य के खिलाफ शिकायत के बाद जांच शुरू की थी. कंपनी के निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों के पैसे नहीं लौटाए. जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी ने निवेशकों को जमीन खरीदने पर ज्यादा मुनाफा का झूठा आश्वासन देकर निवेश कराया था. इसी कड़ी में ईडी ने गुरुवार को मेमर्स पीयर्स इंडिया कारपोरेशन के निदेशकों की संपत्ति को जब्त किया है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read