Bharat Express

पहली बार बेटी संग नजर आए किम जोंग, मिसाइल परीक्षण के वक्त पत्नी भी रहीं मौजूद

किम जोंग अपनी बेटी को बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग दिखाने साथ लेकर आए थे, जब मिसाइल लॉन्च हुई तो वो तालियां बजा रही थी.

kim jong un

अपनी बेटी के साथ किम जोंग

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong un) के निजी जिंदगी से जुड़ी कम बातें ही सामने आती हैं. किंम के इतने दुश्मन हैं कि वो बेहद गुप्त जीवन व्यतीत करते हैं. किम जोंग के परिवार के सदस्यों के बारे में दुनिया बहुत कम ही जानती है. किंम जोंग के बाद उनकी छोटी बहन किम यो-जोंग कभी-कभार मीडिया के सामने आती हैं. किंम जोंग खुद शुक्रवार को अपनी बेटी को दुनिया के सामने लाए. किम उसे अपने साथ सैन्य हथियार दिखाने के लिए लेकर आए थे.

बेटी को दिखाया सैन्य हथियार

नार्थ कोरिया के सरकारी चैनल KCNA ने किम जोंग उन (Kim Jong un) के साथ उनकी बेटी की तस्वीर को पूरी दुनिया को दिखाया. तस्वीर में किम जोंग अपनी बेटी को सैन्य हथियार दिखा रहे हैं. इस दौरान बेटी भी अपने पिता का हाथ पकड़ हुए है.

सफेद कपड़े में दिखी बेटी

मीडिया रिपोर्स के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया. इस दौरान किम (Kim Jong un) की बेटी भी उनके साथ मौजूद रही. जिसके बारे में पहले कभी सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. हालांकि केसीएनए ने उस लड़की का नाम नहीं लिया, जो तस्वीरों में एक सफेद बड़े कोट में अपने पिता के साथ मिसाइल को देखते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें : पोलैंड में गिरी मिसाइल हो सकती है यूक्रेन की- रूस पर लग रहे आरोपों के बीच बोले नाटो प्रमुख

किम के हैं 3 बच्चे

किम जोंग की पत्नी का नाम री सोल है. दोनों ने कब शादी की, ये किसी को नहीं पता है. साल 2012 में ही री सोल प्रेग्नेंट हुई थीं. 2018 में नॉर्थ कोरिया ने उन्हें प्रथम महिला का सम्मान दिया था. इससे पहले उन्हें सिर्फ कॉमरेड कहकर बुलाया जाता था. उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक किम के 3 बच्चे हैं.

रोडमैन ने बताया बेटी का नाम

अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा कि किम की जू ऐ नाम की एक बेटी है. नॉर्थ कोरिया यात्रा के बाद रोडमैन ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने किम और उनके परिवार के साथ समय बिताया और बच्चे को गोद में लिया था.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read