घर में लगी आग
Bihar: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. बेगूसराय के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. वहीं इस हादसे में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. आग लगने के बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई. आस पास के लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
एक ही परिवार के थे मरने वाले
बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग थे. इनमें पति-पत्नी और 2 बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई है. वहीं शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेजी से बढ़ते गई कि घर के निवासियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. आग तेजी से पूरे मकान फैल गया. हादसे में मरने वालों में बच्चे भी हैं. आग की चपेट में आए 4 लोगों को बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकाला गया. वहीं अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.
घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में वार्ड नंबर 8 की है. बीती रात नीरज पासवान के मकान में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद आस पड़ोस के लोग निकल कर बाहर आ गए. बिजली की लाइन में अचानक से शार्ट सर्किट होने से आग का लगना बताया गया है. वहीं धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे सामान में भीआग लग गई. घर वाले ऐसे में बाहर भी नहीं भाग पाए.
इसे भी पढ़ें: “पति और जेठ को लुढ़का दिया है, लाशें उठवा लो”, आंखों में गुस्सा, हाथ में पिस्टल,थाने में दनदनाते हुए घुसी महिला
हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था. नीरज पासवान के अलावा उनकी पत्नी कविता और बच्चे लव एवं कुश की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद सभी ने घर से बाहर निकलने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी. ऐसे में आग से झुलसकर इनकी मौत हौ गई. बताया जा रहा है कि नीरज पासवान की पत्नी कविता गर्भवती भी थी.