MP Crime
MP Crime: सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में हाथ में पिस्तौल लेकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया में हुई. मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है.
संपत्ति विवाद में कत्लेआम
इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने कहा, “राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश ने बड़नगर अस्पताल में गोली लगने से दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.” यादव ने कहा, “उसने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी. सविता (35) एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. प्रथम दृष्टया, यह संपत्ति विवाद का नतीजा लगता है.”
यह भी पढ़ें: मारा गया आतंकी मसूद अज़हर! सोशल मीडिया पर ब्लास्ट का वीडियो वायरल, नेटिजन्स दे रहे गजब प्रतिक्रिया
पुलिस के भी उड़े होश
इस घटना के बारे में बात करते हुए इंगोरिया पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह सरिता नाम की महिला पिस्तौल लेकर थाने पहुंची. उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि पिस्तौल उसके पति राधेश्याम की थी और उसने इसका इस्तेमाल अपने जेठ दिनेश और अपने पति पर गोलियां चलाने के लिए किया था.
महिला की कहानी सुनकर पुलिसवालों के होश उड़ गए. उन्होंने जांच शुरू कर दी कि महिला जो कह रही है उसमें कितनी सच्चाई है. उन्हें जल्द ही पता चल गया कि उसने जो कुछ भी कहा था वह वास्तव में सच था और वास्तव में ऐसी घटना घटी थी. पुलिस को पता चला कि 2 लोगों में से एक राधेश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस तुरंत दिनेश को उज्जैन के जिला अस्पताल ले गई और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि वह शख्स बच नहीं सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आंगनवाड़ी में काम करती है आरोपी महिला
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महिला सरिता आंगनवाड़ी में काम करती है. कथित तौर पर पिछले कुछ महीनों से उसका पति और देवर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वह तमाम प्रताड़नाओं से बहुत दुखी और परेशान थी. उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि जमीन को लेकर उसके पति और जेठ आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. इसी वजह से उसने उन्हें मारने का फैसला किया.
“मुझे मारने के लिए पिस्टल लाया था जेठ”
सरिता ने आगे आरोप लगाया कि सोमवार सुबह उसका जेठ पिस्तौल लेकर उनके घर आया. महिला का आरोप है कि पिस्तौल उसे मारने के लिए थी. वह उस आदमी से हथियार छीनने में कामयाब रही और उसने अपने पति और जेठ पर गोली चला दी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.