Bharat Express

Somalia Ship Hijack: सोमालिया के पास जहाज हाईजैक, अलर्ट मोड पर भारतीय सैनिक

हाइजैकिंग की जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना एक्टिव हो गई है. नौसेना ने अपना एक युद्धपोत आईएनएस चेन्नई किडनैप किए गए जहाज की तरफ रवाना कर दिया है.

Somalia Ship Hijack

Somalia Ship Hijack

Somalia Ship Hijack: सोमालिया के के पास एक जहाज को हाईजेक कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें 15 भारतीय क्रू मेंबर भी सवार हैं. इस खबर के बाद भारतीय सेना को अलर्ट कर दिया गया है. अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज का नाम ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ है, जिसे सोमालिया की समुद्री सीमा के पास हाइजैक किए जाने की खबर है. हालांकि, हाईजैक करने वाले का अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें: जापान में आए भूकंप के बाद PM मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री किशिदा को लिखा पत्र, बोले- मैं बहुत दुखी हूं

हाइजैक हुए जहाज की जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना एक्टिव हो गई है. नौसेना ने अपना एक युद्धपोत आईएनएस चेन्नई किडनैप किए गए जहाज की तरफ रवाना कर दिया है. सेना के जवानों का कहना है कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं. भारतीय नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक, किडनैप किए गए जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ की तलाशी के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अब नौसेना जहाज को ढूंढ़ने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज राजस्थान आएंगे, अमित शाह-अजीत डोभाल जयपुर पहुंचे, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के लिए हाई अलर्ट पर गुलाबी नगरी

कथित तौर पर भारतीय युद्धपोत ने एक हेलीकॉप्टर लॉन्च किया है और समुद्री डाकुओं को अपहृत जहाज को छोड़ने की चेतावनी जारी की है. नौसेना ने बताया कि अपहृत जहाज एमवी लीला नोरफोक को अरब सागर में उसके समुद्री गश्ती विमान और शिकारी ड्रोन द्वारा निगरानी में रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नौसेना के कमांडो अब अरब सागर में “स्वच्छता” अभियान चला रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read