Bharat Express

Chhattisgarh: बच्चों को खेत में पड़ा मिला ये हथियार, अचानक फट गया, चली गई दो मासूमों की जान

यह घटना छत्तीसगढ़ ​के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी के पार बोड़गा गांव की है. गांव के पास खेत में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को खेत में UBGL (ग्रेनेड लॉन्चर) पड़ा मिला, जो कि फट गया.

grenade launcher barrel burst

बच्चों के लेकर जाते परिजन

UBGL Weapon Bust in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से दंग कर देने वाली खबर है. वहां एक खेत में बच्चों को खास तरह का हथियार UBGL पड़ा मिला, उस हथियार के फटने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का पता चलने पर गांव वालों में कोहराम मच गया.

UBGL फटने से दो बच्चों की मौत

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इंद्रावती नदी पार बोड़गा गांव की है. बताया जा रहा कि गांव के पास खेत में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को खेत में UBGL पड़ा मिला, जोकि फट गया. उसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई.

घटना पर एसपी जितेंद्र यादव का बयान आया है. उन्होंने बताया कि UBGL का मतलब ‘बेरेल ग्रेनेड लांचर’ होता है. इसकी गिनती भारी हथियारों में होती है, जिसे लड़ाई में इस्तेमाल किया जाता है.

एसपी ने कहा कि बीजापुर में UBGL (बेरेल ग्रेनेड लांचर) फटने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत होने की सूचना मिली है. अब इस मामले की तस्दीक की जाएगी. वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read