फाइल फोटो-सोशल मीडिया
Mumbai Billboard Falls Incident: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ (NDRF) के मुताबिक, इस हादसे में 88 लोग पीड़ित थे, जिनमें से 74 को बचा लिया गया है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल 15 हजार वर्ग फीट से अधिक बड़े इस होर्डिंग को लगाने के लिए नगर निकाय से अनुमति नहीं ली गई थी, ऐसा अधिकारियों का कहना है.
बता दें कि सोमवार (13 मई) को शाम मुंबई में अचानक मौसम बदल गया. जिसके बाद आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई. आंधी की वजह से घाटकोपर की रेलवे कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग आकर गिर गया. होर्डिंग के नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए. देखते ही देखते वहां चीख-पुकार मच गई.
#WATCH मुंबई: घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
(घटनास्थल से बचाव कार्य का वीडियो) pic.twitter.com/iQkQfkk4AM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
अब तक 74 लोगों को निकाला गया
घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने के हादसे में अब तक 74नागरिकों को निकाला जा चुका है. मुंबई पुलिस, नगर निगम, आपदा प्रबंधन जैसे विभाग समन्वय कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों का इलाज राजावाड़ी में किया जा रहा है और उन्हें हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है.
कंपनी पर FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने होर्डिंग बनाने वाली एजंसी, एम. एस. ईगो मीडिया और उसके मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, पंत नगर पुलिस स्टेशन में मालिक भावेश भिंडे और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घाटकोपर इलाके में हुई तबाही का का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. सीएम एकानाथ शिंदे ने कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है. घायल लोगों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. जबकि, जिन लोगों की मौत हो गई है उनके परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में ऐसे सभी होर्डिंग्स का ऑडिट किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस