अखिलेश यादव और मायावती (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने इंडिया गठबंधन में मायावती को शामिल करने की छिड़ी चर्चा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि पहले भी वह इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल करने की बात का विरोध कर चुके हैं तो इस बार भी पत्रकारों से बात करते हुए वह खुलकर इस मुद्दे पर बोले और कहा कि चुनाव के बाद उनकी गारंटी कौन लेगा. यह कहकर अखिलेश ने इशारों में ये बात कह दी कि अगर चुनाव बाद मायावती ने पाला बदल लिया तो क्या होगा?
शनिवार को अखिलेश यादव बलिया में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के गठबंधन में शामिल होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद की उनकी गारंटी कौन लेगा? इसी के साथ ही अखिलेश ने इशारों में ही मायावती पर पाला बदल लेने का आरोप भी लगा दिया है. तो वहीं उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि “अभी ये कांग्रेस की यात्रा है. जब सीट बंटवारें को लेकर फैसला हो जाएगा तो लोग खुद ब खुद अपना समर्थन देने के लिए इस यात्रा से जुड़ेंगे.” बता दें कि राहुल गांधी की यह यात्रा यूपी से होकर गुजरेगी. बता दें कि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट का बंटवारा नहीं हुआ है. तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया था. यूपी जोड़ो यात्रा को लेकर अजय राय ने कहा कि, 18 दिन चली यूपी जोड़ो यात्रा के दौरान हर जिले की समस्याओं से सम्बंधित उनको तमाम ज्ञापन मिले हैं, जिनको वह शीघ्र ही केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजेंगे और जनता की वाजिब समस्याओं का निस्तारण कराएंगे.
ये भी पढ़ें- Congress: कांग्रेस ने गठित की कई राज्यों की चुनाव समिति, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, MP में बनाया खास प्लान
कांग्रेस नेता जाएंगे अयोध्या
बता दें कि मकरसंक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पार्टी के कई बड़े नेता अयोध्या जा रहे हैं और बह 9.15 बजे सरयू नदी में स्नान के बाद रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे. इसके जरिए कांग्रेस हिंदुत्व के एजेंडे को साधने की कोशिश कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.