Bharat Express

Jharkhand: साहिबगंज अवैध खनन मामले में ED ने पूर्व विधायक पप्पू यादव से की पूछताछ, घर-होटल समेत 12 ठिकानों पर हुई थी रेड

झारखंड के साहिबगंज में 12,50 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ीं. उन पर पंकज मिश्रा के बाद अवैध माइनिंग संभालने का आरोप—

jharkhand news

ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व विधायक पप्पू यादव.

Jharkhand Sahibganj Mining Case: झारखंड के साहिबगंज में 12,50 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ शुरू हो गई है.

पूर्व विधायक पप्पू यादव ईडी के द्वारा दिए गए तय समय पर मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर पहुंचे, रजिस्टर एंट्री करने के बाद पूर्व विधायक सीधे ईडी के दफ्तर में चले गए, जहाँ कुछ आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद उनसे पूछताछ शुरू की गई.

  • देवघर में पप्पू यादव ये होटल बनवा रहे हैं

माना जा रहा है कि पूर्व विधायक पप्पू यादव साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से व्यवसायिक संबधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए हैं. बिहार के कटोरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव को ईडी ने समन जारी करते हुए 9 जनवरी के दिन के 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था.

यह भी पढ़िए: ‘इस बार INDI गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता’, बिहार भाजपाध्यक्ष सम्राट बोले- ये कितना भी मिलकर चुनाव लड़ लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा

बीते बुधवार को ईडी ने पूर्व विधायक के घर, होटल सहित कई अन्य ठिकानों पर एक साथ सर्च किया था. ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव, जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह और सीएम के करीबी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के घर में भी छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने सभी को समन जारी कर बुलाया.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read