Bharat Express

‘इस बार INDI गठबंधन का नहीं खुलेगा खाता’, बिहार भाजपाध्यक्ष सम्राट बोले- ये कितना भी मिलकर चुनाव लड़ लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Bihar politics: बिहार में कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच सीटों पर जल्द सहमति बनने की आशंका जताई जा रही हैं. हालांकि, जदयू का कहना है कि 17 सीटें सिर्फ उनके लिए ही रहेंगी. भाजपा ने कसा महागठबंधन पर तंज —

Bihar BJP Samrat Chaudhary JDU RJD Congress

बिहार में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी (इनसेट में इंडिया अलायंस के नेता)

India Alliance Seat Distribution In Bihar: कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है बिहार में कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच जल्द सीटों पर सहमति बन जाएगी. हालांकि, ‘एनडीए’ गठबंधन में शामिल भाजपा, लोजपा और अन्य दल ‘इंडिया’ गठबंधन को धता बता रहे हैं.

बिहार में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोला. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना में आज कांग्रेस, राजद और जदयू की जुगलबंदी पर कहा कि ये कितना भी मिलकर चुनाव लड़ लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Bihar BJP President Samrat Chaudhary

सम्राट चौधरी बोले— “पिछली बार राजद का खाता नहीं खुला था, इस बार INDI गठबंधन का भी बिहार में खाता नहीं खुलेगा.” वहीं, एलजेपी(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़ी पार्टियों की एकजुटता पर कहा कि चुनाव आने तक ये एकजुट रहेगा, ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. क्योंकि, बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और बिहार में ही जदयू अलग खेल करने में लगे हैं. चुनाव आते-आते स्वरूप बदल जाएगा.

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. सीट बंटवारे के लिए दिल्ली में बैठक होती है…लेकिन 2024 में इनका गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. 2019 में भी महागठबंधन को एक सीट मिली थी. इस बार वो भी नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़िए: वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ होगा, PM मोदी ने 20 साल पहले कराई थी शुरुआत, निरीक्षण करने फिर आए गांधीनगर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read