Bharat Express

ग्रीस में भूकंप, सुनामी की आशंका तेज

ग्रीस के क्रेते शहर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक देर रात करीब 1.25 पर साइटिया के उत्तर-पूर्व में 60 किमी (37 मील) की दूरी पर आया. इसकी गहराई 80 किलोमीटर तक थी. ग्रीस में आए इस भूकंप के बाद अब सुनामी की आशंकाएं पैदा हो गईं हैं. सुनामी की संभावना को देखते हुए निगरानी एजेंसियों ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों का रुख करने की सलाह दी है.

बताया जा रहा है कि क्रेते शहर में आए भूकंप के झटके को उत्तरी अफ्रीका तक महसूस किया गया है. प्रभावित इलाकों में किसी के हताहत होने या इमारतों को नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read