Bharat Express

“ऐसे जलील आदमी को…”, डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने की जगह मणिशंकर अय्यर ने दिया विवादित

मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया है, उन्होंने इस दौरान विवादास्पद बयान दे दिया.

Mani Shankar Aiyar

मणिशंकर अय्यर.

Mani Shankar Aiyar: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव में हराया है. ट्रंप की 277 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस को 224 सीटें मिली हैं. ट्रंप को मिली इस बड़ी जीत पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर विवादित बयान दिया है.

अय्यर ने दिया विवादित बयान

मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया है, उन्होंने इस दौरान विवादास्पद बयान दे दिया. मणिशंकर अय्यर ने कहा, “एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि ऐसे चरित्र के आदमी, जिसके इतिहास में लिखा है कि वो वैश्याओं के पास जाता है और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता है. ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है.”

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कही ये बात, एक्स पर शेयर की PM Modi के साथ Trump की फोटो

बता दें कि ट्रंप ने जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी विक्ट्री स्पीच दी, जिसमें उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ है. ट्रंप ने कहा, “मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस ने पिछले महीने दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में आए तूफान हेलेन के दौरान ‘बहुत से लोगों की जान’ बचाने में मदद की.” ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, “मैंने एलन से कहा कि उन्हें उत्तरी कैरोलिना में इसकी बहुत, बहुत सख्त जरूरत है, क्या आप इसे उपलब्ध करा सकते हैं? उन्होंने इसे वहां इतनी तेजी से उपलब्ध कराया; जो अविश्वसनीय था. इसने बहुत से लोगों की जान बचाई.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read