व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि भारत-अमेरिका के संबंधों के इतिहास में यह साल (2022) एक बड़ा साल रहा है. अधिकारी ने कहा कि अगला साल इस साल से औक भी बड़ा साबित होने वाला है. व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी भूमिका को लेकर तारीफ भी की और कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए G20 समिट के दौरान देशों के दूर-दराज के समूह के बीच एक संयुक्त बयान के जरिए आम सहमति बनाने में जरूरी भूमिका निभाई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.