प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. आज उनकी गुजरात यात्रा का तीसरा दिन है. गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर पीएम मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यहां ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ की एक सीरीज को संबोधित कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार को वलसाड में एक रोड शो के साथ की थी. जानकारी के मुताबिक, वह सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगधरा, भरूच जिले के जम्बूसर और नवसारी शहर में रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले रविवार को उन्होंने राज्य के चार हिस्सों- वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में चार रैलियों को संबोधित किया था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे. जबकि मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.
गुजरात में आज 3 रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी
November 21, 2022 12:51 pm