Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के सहयोगी दल का शक्ति प्रदर्शन आज, निषाद पार्टी के मंच पर नजर आएंगे ये राजनीतिक दल

UP Politics: निषाद पार्टी प्रदेश भर में संकल्प दिवस मनाने जा रही है. लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें एक दिन पहले ही सभी सहयोगी दलों को न्योता दिया गया है.

संजय निषाद (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही उसके सहयोगी दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच आज (13 जनवरी) यूपी में एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल (एस) एक साथ एक मंच पर उतरकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे. आज यानी 13 जनवरी को निषाद पार्टी प्रदेश भर में संकल्प दिवस मनाने जा रही है. इस मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें एक दिन पहले ही सभी सहयोगी दलों को न्योता दिया गया है.

कार्यक्रम को लेकर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने स्वयं सभी सहयोगी दलों के पास जाकर पार्टी प्रमुख से मुलाकात की है और कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इसको लेकर तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि संजय निषाद ने संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात की और उनको भी 13 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया तो वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल से भी मुलाकात कर न्योता दिया है. वहीं सुभासपा प्रमुख को निमंत्रण देने की तस्वीर शेयर करते हुए संजय निषाद ने कहा कि आज लखनऊ में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से शिष्टाचार भेट हुई! व होने वाले 13 जनवरी लखनऊ 11वाँ संकल्प दिवस रमाबाई अंबेडकर मैदान कार्यक्रम का “न्योता” दिया. तो वहीं एक अन्य पोस्ट में संजय निषाद ने बताया है कि, मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल से उनके आवास पर भेंट कर, आगामी 13 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में आयोजित निषाद पार्टी के 11वें संकल्प दिवस में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारने के लिए निमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: मायावती को मनाने में जुटे अखिलेश…सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी, बसपा को दे सकती है इतनी सीटें

गलती से कहीं और न पड़ जाए वोट

बता दें कि तीनों दलों के प्रमुख से मुलाकात को लेकर संजय निषाद ने तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है और कहा है कि “इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मछुआ समाज को बताया जाएगा कि निषाद पार्टी, एनडीए के साथ गठबंधन हैं और अपने समाज को बीजेपी व एनडीए के सहयोगी दलों को ही लोकसभा चुनाव में वोट देना है, ताकि गलती से भी वोट दूसरी जगह न पड़े.

ये भी दी जाएगी जानकारी

संजय निषाद ने मीडिया को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज को ये जानकारी देना है कि अब तक सरकार की ओर से निषाद समाज के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि, प्रदेश में निषाद समाज के लिए निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछुआ कल्याण कोष उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज के उत्थान के लिए संचालित की जा रही है. तो इसी के साथ ही उनकी पार्टी मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर टिके हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read