Bharat Express

‘पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में झुलस रहा, साधु-संतों पर हमला TMC के गुंडों का कृत्य’, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

West Bengal: पुरुलिया में तीन साधुओं को भीड़ ने क्रूरतापूर्वक मारा-पीटा. इससे पहले वहां ईडी के अधिकारियों पर भी पिछले दिनों हमला हुआ था. भाजपा का आरोप है कि घटना में टीएमसी के लोग शामिल थे.

Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

West Bengal Sadhu Lynching: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं की पिटाई की घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वहां हिंसक भीड़ ने साधुओं की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया. उसके बाद साधुओं को क्रूरतापूर्वक मारा-पीटा. वे साधु उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मकर संक्राति के लिए गंगासागर जा रहे थे.

घटना पर अभी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. केशव प्रसाद मौर्य इस मामले में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. टीएमसी ममता बनर्जी की पार्टी है..और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन से जुड़ी हुई हैं. ममता को आड़े हाथों लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में झुलस रहा है. पिछले दिनों भी ईडी के अधिकारियों पर हमला करने वाले टीएमसी के लोग थे.”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा कि “पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राम मंदिर प्राण—प्रतिष्ठा के समय में बंगाल में साधु संतों पर हमला और उसमें टीएमसी के गुंडों का शामिल होना यह दर्शाता है कि टीएमसी की सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो चुकी है.” घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है.

यह भी पढ़िए: देशव्यापी “राम-जन” सर्वे: मुस्लिम बोले- कण कण में हैं राम, विघटनकारी ताकतें इस्लाम को न करें बदनाम, मोदी सरकार ने बढ़ाया दुनिया में हमारा मान

पुलिस अधिकारी ने बताया कैसे हुई घटना

घटना पर पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी का बयान आया है. एसपी अविजीत के मुताबिक, “यूपी के 3 साधु किराए की एक बोलेरो से जा रहे थे. गौरांगडीह के पास 3 लड़कियां पास के काली मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं. साधुओं की गाड़ी इनके पास जाकर रुकी और उनसे कुछ पूछा. भाषा की वजह से गलतफहमी हुई और लड़कियों को लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं. वे वहां से चिल्लाते हुए भागीं.” उसके बाद एकत्रित हुए लोगों ने साधुओं को निर्ममता से पीटा. कपड़े फाड़ दिए और न्यूड कर दिया. उनके मोबाइल भी छीन लिए.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read