Bharat Express

मिलिंद देवड़ा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, कहा- खत्म हुआ 55 साल पुराना रिश्ता

मिलिंद देवड़ा ने कहा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है.

कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं उन्होंने इसकी सूचना एक्स पर देते हुए लिखा कि “आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरु होने से पहले दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु होने जा रही  है. थौबल के खोंगजोम में आज से शुरु होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी जोरों पर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज थौबल से शुरू होगी. यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से होकर 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.

शिंदे गुट में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा को लेकर कयासबाजी तेज हो गई हैं. वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिलिंद देवड़ा आज एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री आवास पर वह पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Pune: ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेन्द्र राय, धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इसलिए छोड़ी पार्टी

बताया जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह इंडिया गठबंधन हैं. क्योंकि मिलिंद मुंबई साउथ की जिस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं, उस सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने दावा ठोक दिया है. ऐसे में इस सीट को उन्हें छोड़ना पड़ता. इन्हीं सब वजहों से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read