Bharat Express

‘गठबंधन से हमारी पार्टी को नुकसान…’ जन्मदिन पर मायावती का ऐलान- इस बार अकेले लड़ेंगे चुनाव

Mayawati Birthday Press Conference: अपने 68वें जन्मदिन पर मायवाती ने बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने कहा कि वे इस बार के चुनाव में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी.

Mayawati

मायावती

Mayawati Birthday Press Conference: बसपा प्रमुख मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 अपने दम पर लड़ेगी. उन्होंने चुनाव से पहले किसी भी गठबंधन में जाने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता है. ऐसे में अकेले लड़ना ही हमारी पार्टी के लिए अच्छा होगा.

यह भी पढ़ेंः बसपा प्रमुख मायावती का 68वां जन्मदिन आज, विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर कर सकती है बड़ा ऐलान

मायावती ने कहा कि इस बार के चुनाव में बसपा 2007 के प्रदर्शन को दोहराएगी. मायावती ने गठबंधन नहीं करने की एक और वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि गठबंधन करने पर हमारा दलित वोट तो उन्हें मिल जाता है लेकिन उनका सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता. ऐसे में हमारी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की कमान दलित के हाथ में हैं. ऐसे में हम हमेशा दलितों के लिए सोचकर आगे बढ़ने वाले हैं.

गठबंधन की राजनीति हमें रास नहीं आती

मायावती ने कहा कि देश की सभी पार्टियों की ओर से उन्हें प्रस्ताव आया है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाए लेकिन गठबंधन की राजनीति में अब हमें रास नहीं आ रही. वह हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. ऐसे में बसपा लोकसभा 2024 में अकेले ही मैदान में उतरेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यही मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट होगा. मायावती ने कहा कि विपक्षी मेरे संन्यास की अफवाह फैला रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. मैं लगातार सक्रिय हूं.

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो न्याय यात्राः राहुल गांधी ने इम्फाल वेस्ट से दूसरे दिन की यात्रा शुरू की



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read