रामपुर विधानसभा सीट पर सपा को लगा तगड़ा झटका
उत्तरप्रदेश में रामपुर उपचुनाव को लेकर तैयारी कर आजम खान को तगड़ा झटका लगा है. आजम खान के एकदम खास और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू बड़ा दांव खेलते हुए अपने खेमे के साथ बीजेपी में शामिल हो गए है. उनके इस कदम से समाजवादी पार्टी को रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में बड़ा झटका लग सकता है.
कानूनी शिकंजों में फंसकर आजम खान की विधायकी रद्द हुई थी. लेकिन वो अपने प्रत्याशी को जीताने की पूरी कोशिश कर रहे थे. फसाहत अली खां के साथ छोड़ने पर उनके करारा झटका लगा है.
शानू ने दिया था अखिलेश के खिलाफ बयान
रामपुर सीट पर आजम खान का काफी सालों से दबदबा है और उनको हराना आसान नहीं है. लेकिन बीजेपी ने अब मिशन रामपुर पर जुट गई है. क्योंकि आजम के साथी फसाहत अली के बीजेपी ज्वॉइन करने पर आजम की मुश्किलें और बढ़ गई है. बीजेपी में फसाहत अपने साथ सहयोगियों को भी लेकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि फसाहत अली खान कुछ से समय से नाराज चल रहे थे और उन्होने ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दिया था.
उन्होने कहा था, ”बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है. जैसा सलूक वो हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं. हमारी शिकायत को सपा से है। राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश) को हमारे कपड़ों से बू आती है। अब्दुल दरी बिछाएगा, अब्दुल वोट भी देगा और अब्दुल का ही घर भी टूटेगा और वो ही जेल भी जाएगा”.
रामपुर उपचुनाव में सपा हुई कमजोर!
आजम के साथी के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लेकिन इसका फायदा बीजेपी को जबरदस्त तरीके से होने वाला है. दूसरी तरफ रामपुर के किले को कैसे भेदना है उसके लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. क्योंकि रामपुर विधानसभा सीट आजम के बाद अब काफी कमजोर पड़ चुकी है. दूसरी तरफ आजम पर लगातार कानूनी शिकंजा कसने वाले आकाश सक्सेना को बीजेपी ने टिकट दिया है. जो आजम खान के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं. रामपुर की सीट सपा के लिए इसलिए भी कमजोर हो गई है क्योंकि कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे काजिम अली खान ने आकाश सक्सेना को समर्थन दे दिया है. इसके अलावा बाबर खां और मोहम्मद उस्मान जैसे नेता भी उन्ही के पक्ष में उतर गए हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.