पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के चौरंगी लेन स्थित एसआर अध्या फाइनेंस पर ईडी की छापेमारी चल रही है. एजेंसी के अधिकारियों के साथ केंद्रीय बल के जवान भी मौके पर मौजूद हैं. इस महीने की शुरुआत में, एजेंसी द्वारा उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव के सिमुलटोला में उनके आवास से आध्या को गिरफ्तार किया गया था.
#WATCH | West Bengal: ED raids underway at SR Addhya Finance at Chowringhee Lane, Kolkata in connection with the ration scam. pic.twitter.com/agkXiS8iGZ
— ANI (@ANI) January 15, 2024
आध्या को राज्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक का करीबी माना जाता है, जिन्हें पिछले साल कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था.
क्या है राशन घोटाला?
ईडी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू किया था, जिसमें यह पाया गया कि विभिन्न निजी व्यक्ति वैध लाइसेंस के बिना सब्सिडी वाले/सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) गेहूं के आटे/आटा के भंडारण और बिक्री में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: पहले जजों को कहा भ्रष्ट, अब सबसे मांगेंगे माफी, सुप्रीम कोर्ट ने वकील को सुनाई अनोखी सजा
बता दें कि इससे पहले राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था. शंकर आध्या को ईडी की टीम ने इसी महीने की 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि इससे पहले तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास के पास ईडी की टीम पर हमला कर दिया गया था. हमले के दौरान करीब 200 से ज्यादा की भीड़ ने ईडी की टीम और उनके साथ चल रहे केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया था. जांच एजेंसी पर हुए इस हमले के बाद बीजेपी ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.