प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
PM In Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 जनवरी) से दो दिनों के केरल और आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों को करोड़ों की सौगात देंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर पहुंचकर प्रार्थना करेंगे और रंगनाथ रामायण की चौपाइयां भी सुनेंगे जो तेलुगु में है. अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक 6 दिन पहले पीएम मोदी रामायण में खास स्थान रखने वाले लेपाक्षी का दौरा कर रहे हैं.
लेपाक्षी को लेकर यह है मान्यता
ऐसा माना जाता है कि लेपाक्षी वह स्थान है जहां माता सीता का अपहरण कर रहे रावण द्वारा गंभीर रूप से घायल होने के बाद जटायु गिरे थे. जटायु ने ही भगवान राम को बताया था कि रावण मां सीता को दक्षिण की ओर लेकर गया है. इसके बाद भगवान राम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया था.
Over the next two days I will be among the people of Andhra Pradesh and Kerala. Today, 16th January, I will have the opportunity to pray at the Veerbhadra Temple, Lepakshi. I will also hear verses from the Ranganatha Ramayan, which is in Telugu. Thereafter, I will inaugurate the…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024
काला राम मंदिर में पीएम ने की थी पूजा
लेपाक्षी की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नासिक में श्री कला राम मंदिर के दौरे के बाद हो रही है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने नासिक में गोदावरी नदी के तट पर स्थित पंचवटी का दौरा किया था. उन्होंने काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और मराठी में रामायण से भगवान राम के अयोध्या आगमन से संबंधित श्लोक सुने भी सुने थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.