Bharat Express

Sania Mirza से अलग होने की अफवाहों के बीच Shoaib Malik ने की तीसरी शादी, इस एक्ट्रेस को बनाया जीवनसाथी

Shoaib Malik Marriage: भारतीय पूर्व टेनिस सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है.

Shoaib Malik

Shoaib Malik Marriage: भारतीय पूर्व टेनिस सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें शेयर की है. शोएब ने सानिया को तलाक दिया है या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन तलाक की कोई खबर नहीं है.

आपको बता दें कि ऐसी अफवाह फेल रही थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं मलिक ने पिछले साल सना के जन्मदिन पर उनको विश किया था और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की थी. शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

2010 में हुई थी शोएब और सानिया की शादी

भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी ट्रेडिशनल मुस्लिम स्टाइल में हुई थी. दोनों का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है. इजहान का जन्म 2018 में हुआ था. शोएब और सानिया के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. लगातार दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी. लेकिन इस बीच शोएब मलिक की सना जावेद के साथ नई शादी ने सबको हैरान कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रहसम्य पोस्ट शेयर किया था. उसमें लिखा था कि, ‘शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना हार्ड चुनें. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना हार्ड चुनें. कर्ज में डूबा रहना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित होना कठिन है. अपना हार्ड चुनें. संवाद मुश्किल है. संवाद न करना कठिन है.अपना हार्ड चुनें. जीवन कभी भी आसान नहीं होगा. यह हमेशा कठिन रहेगा. लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं. समझदारी से चुनें.’ अब तक शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हुआ या नहीं इस बात की किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read