Bharat Express

Vastu tips for positive energy: वास्तु के इन उपायों से दूर होती है घर से नकारात्मकता

नकारात्मकता का वास होने पर परिवार की वित्तिय स्थिति भी प्रभावित होती है. इसे दूर करने के लिए कुछ आसान से वास्तु टिप्स को आजामाया जा सकता है.

vastu tips for home

वास्तु के उपाय

Vastu tips for positive energy: अगर आपको सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर घर मे अचानक से एक के बाद एक दिक्कतें आने लगती हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है. इस तरह की स्थिति में घर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर इसका विपरीत असर पड़ता है और परिवार के सभी सदस्यों की मानसिक शांति गायब हो जाती है. नकारात्मकता का वास होने पर परिवार की वित्तिय स्थिति भी प्रभावित होती है.

दरसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार हम बिना सोचे समझे ही ऐसी चीजों को घर में रख लेते हैं, जोकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से सही नहीं होती. ऐसा होने पर जल्द से जल्द इसका निवारण करना जरूरी है. ताकि घर के विकास के लिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहे. इसके लिए कुछ आसान से वास्तु टिप्स को आजामाया जा सकता है. आइए जानते हैं वे कौन से टिप्स हैं.

नमक से दूर होगी नकारात्मकता

वास्तु के मुताबिक नमक में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की ताकत होती है. घर में हर अमावस्या के दिन या 15 दिन में एक बार पानी में खड़ा नमक डालकर पोछा लगाने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक डालकर नमक को अच्छे से गला लें. इसके बाद इस पानी का उपयोग करते हुए पोछा लगायें. इससे नेगेटिव एनर्जी घर से चली जाएगी. खड़ा नमक न मिलने पर उसके स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं. लेकिन अगर आप गुरुवार के दिन पोंछा लगा रहे हैं तो उसमें नमक न डालें.

ये भी पढ़ें: Venus Gochar 2022: शुक्र करेंगे जल्द ही इस राशि में गोचर, इन 4 राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

कपूर का उपाय है खास

जिस घर में प्रतिदिन संध्याकाल में भगवान की कपूर से आरती की जाती है वहां किसी तरह की निगेटिव एनर्जी अपना असर नहीं दिखा पाती. ऐसे में आप भी रोज शाम को घर में कपूर जला सकते हैं. कपूर न होने पर सेज की पत्तियों का धुआं भी फायदेमंद रहता है.

मोर पंख रखना है शुभ

वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार के लिए मोर के पंख को रखना शुभ माना जाता है. इसे मंदिर में या किसी दीवार पर लगाया जा सकता है. भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय होने के कारण धार्मिक रूप से भी इसे घर में रखना अति शुभ होता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read