Bharat Express

Israel Hamas War: गाजा में हमास का बड़ा हमला, इजरायली सेना के 21 जवानों की मौत, नेतन्याहू बोले- जारी रहेगी ये लड़ाई

Israel Hamas War: हमास की ओर से किए गए एक हमले में इजरायली सेना के 21 जवानों की मौत हो गई. जिसको लेकर इजरायल ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद अब तक की ये सबसे बड़ी क्षति है.

Israel

हमास हमले में मारे गए इजरायली सैनिक

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. दोनों ओर से हो रहे हमले में इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के अलावा नागरिकों की मौत भी हो रही है. इसी बीच गाजा में हमास की ओर से किए गए एक हमले में इजरायली सेना के 21 जवानों की मौत हो गई. जिसको लेकर इजरायल ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद अब तक की ये सबसे बड़ी क्षति है. जिसमें 21 जवानों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उसके सैनिकों ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस को चारों तरफ से घेर लिया गया है.

पूरी तरह जीत हासिल करने तक जंग चलेगी

वहीं इस हमले में मारे गए इजरायली सैनिकों की मौत पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शोक व्यक्त किया, लेकिन हमास पर पूरी तरह जीत हासिल करने तक तक आक्रामक कार्रवाई जारी रखने की कसम खाई. उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए 100 से अधिक बंधकों को वापस लाने का भी वादा किया है, लेकिन इजराइली इस सवाल पर बंटे हुए हैं कि क्या ऐसा करना संभव है और बड़ी संख्या में इजराइली लोगों के हताहत होने से इजराइली सरकार पर पिछले सैन्य अभियानों को रोकने का दबाव है.

हमले रोकने पर ही होगी बंधकों की रिहाई- हमास

मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बीच कहा है कि इजराइल ने दो महीने के संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है जिस दौरान इजराइल द्वारा कैद किये गये हमास के शीर्ष नेताओं और फलस्तीनी बंदियों को रिहा करने के बदले बंधकों को मुक्त कराया जाएगा और उन्हें अन्य देशों में रहने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि हमास ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और जोर दे रहा है कि जब तक इजराइल हमले बंद नहीं कर देता और सैनिकों को गाजा से वापस नहीं ले लेता तब तक और बंधकों को मुक्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में टकराव बढ़ा, दावोस बैठक के बीच स्वदेश लौटेंगे पाक पीएम

इजराइल की सरकार ने इन वार्ताओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. सेना ने मंगलवार को बताया कि सैनिक मध्य गाजा में सोमवार को दो मकानों को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक आतंकवादी ने रॉकेट चालित ग्रेनेड दागा. इससे विस्फोटक फट गए और इमारतें धराशायी हो गईं. जिसकी वजह से मलबे में दबकर सैनिकों की मौत हो गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read