Bharat Express

Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने INDIA Alliance को दे दिया तगड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के जरिए एक मंच पर आए विपक्षी दलों में फूट शुरू हो गई है.

Mamta banerjee

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो X)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के जरिए एक मंच पर आए विपक्षी दलों में फूट शुरू हो गई है. सीट शेयरिंग और संयोजक को लेकर जहां अभी तक सहमति नहीं बनी है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए इंडिया अलायंस को तगड़ा झटका दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी (टीएमसी) गठबंधन में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी. ममता बनर्जी ने गठबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया गया.

इंडिया अलायंस को बड़ा झटका दिया है

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने अपने इस ऐलान के साथ ही इंडिया अलायंस को बड़ा झटका दिया है. जिसके बाद अब गठबंधन के भविष्य पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ममता बनर्जी ने इस घोषणा के साथ ही एकला चलो का नारा दे दिया है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election-2024: इस काम के लिए नीतीश ने पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’, अटकलें तेज

प्रस्तावों को खारिज करने का लगाया आरोप

ममता बनर्जी की ओर से दिए गए इस बयान में, गठबंधन में उनकी की गई उपेक्षा को लेकर दर्द भी दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि “गठबंधन को जो मैंने सुझाव दिए थे, उन्हें खारिज कर दिया गया. इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.”

इसलिए भी नाराज हैं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने इस दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि ” वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी मुझे नहीं दी गई. इसके अलावा इस यात्रा को लेकर किसी भी तरह की चर्चा भी नहीं की गई. जो पूरी तरह से गलत है.

इंडिया अलायंस में शामिल हैं 28 दल

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के 28 दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन के मंच पर खड़े हुए थे. विपक्ष इसी मंच से एकजुट होकर एनडीए की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का सपना देख रहा है, लेकिन इंडिया अलायंस में शामिल नेताओं के बयानों में हमेशा विरोधाभास नजर आता रहा है. किसी भी मुद्दे पर गठबंधन में शामिल दल सहमत होते नहीं दिखाई दिए हैं. ऐसे में अब ममता बनर्जी का अलग हो जाना भी गठबंधन के सियासी भविष्य पर तलवार लटक गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read