पुलिस वीरता पुरस्कारों की हुई घोषणा.
Republic Day 2024 President Medal: गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस सेवा के 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा से जुड़े 1132 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
गृह मंत्रालय के अनुसार 277 वीरता पदकों में सबसे ज्यादा पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस के 77 कर्मियों को दिया जाएगा. इसके बाद महाराष्ट्र के 18 पुलिसकर्मी, छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मी, झारखंड के 23 पुलिसकर्मी, ओडिशा के 15 पुलिसकर्मी, दिल्ली के 8 पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के 65 पुलिसकर्मी और एसएसबी के 21 कर्मियों को यह अवार्ड दिए जाएंगे.
On the occasion of the Republic Day 2024, a total of 1132 personnel of Police, Fire Service, Home Guard and Civil Defence and Correctional Service have been awarded Gallantry and Service Medals: MHA pic.twitter.com/peVuRfLoy8
— ANI (@ANI) January 25, 2024
102 कर्मियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक
गृह मंत्रालय के मुताबिक विशिष्ट सेवा के लिए कुल 102 राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे. इसमें से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड को दिए जाएंगे. इसके अलावा सराहनीय सेवा के 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा, 32 अग्निशमन सेवा, 27 नागरिक सुरक्षा और 27 सुधार सेवा को दिए जाएंगे.
277 कर्मियों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
वहीं वीरता के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति पदकों 2 कर्मियों को और वीरता पदक से 275 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. ऐसे में कुल मिलाकर 277 वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 119 कर्मियों को और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 133 कर्मियों को और अन्य क्षेत्रों के 25 कर्मियों को उनके वीरतापूर्वक कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः यह अधिकारी निकला कालेधन का ‘कुबेर’, ACB को छापेमारी में मिली 100 करोड़ की संपत्ति
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.