भारत ने आयरलैंड को हराया (फोटो- ICC Cricket World Cup)
Under 19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारत ने आयरलैंड को 201 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. गुरुवार को टूर्नामेंट का 15वां मैच भारत और आयलैंड के बीच खेला गया. ऑयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया.
2⃣ in 2⃣ for #BoysinBlue 😎
A fine 4-wicket haul from Naman Tiwari helps #TeamIndia register a 201-run win over Ireland U19.
📸 ICC/Getty Images
Scorecard ▶️ https://t.co/x26Ah72jqU#INDvIRE | #U19WorldCup pic.twitter.com/te6Oy2FQfX
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
भातीय अंडर-19 टीम की दूसरी जीत
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 301 रन बनाए. भारत की ओर से मुशीर खान ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 106 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं कप्तान उदय सहारन ने 84 गेंदों में 5 चौके की मदद से 75 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की पारी के दम पर भारत का स्कोर 300 के पार हो पाया और भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 302 रनों का बड़ा टारगेट दिया.
For his incredible century in the first-innings, Musheer Khan is adjudged the Player of the Match 👏👏#TeamIndia win by 201 runs 👌👌
Scorecard ▶️https://t.co/x26Ah72jqU#INDvIRE | #U19WorldCup pic.twitter.com/q398A5fBwd
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
100 रन पर ढेर हुई आयरलैंड
भारत की ओर से दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 100 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से नमन तिवारी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देकर 4 बल्लेबाजों को चलता किया. इसके अलावा सौम्य कुमार पांडे ने भी 3 विकेट झटके और आयरलैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. कप्तान उदय सहारन, मुरुगन अभिषेक और धनुष गौड़ा को एक-एक सफलता मिली. इस तरह से आयरलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई.
Innings break!
Solid batting display from the #BoysinBlue as #TeamIndia post 301/7 in the first innings 👌👌
💯 from Musheer Khan and a Captain’s knock from Uday Saharan 👏👏
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/x26Ah72jqU#TeamIndia | #INDvIRE | #U19WorldCup pic.twitter.com/Lvu6aJR194
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में आज अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरी थी. इससे पहले टूर्नामेंट में आगाज करते हुए भारत ने बांग्लादेश टीम को 84 रनों के अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त, भारतीय स्पिनर्स ने झटके 8 विकेट
भारतीय अंडर-19 टीम प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), सचिन धस, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, सौम्य पांडे, नमन तिवारी.
आयरलैंड अंडर-19 टीम प्लेइंग इलेवन
जॉर्डन नील, रयान हंटर (विकेटकीपर), कियान हिल्टन, फिलिपस ले रॉक्स (कप्तान), स्कॉट मैकबेथ, जॉन मैकनेली, कार्सन मैकुलॉ, ओलिवर रिले, मैकडारा कॉसग्रेव, डैनियल फोर्किन, फिन लुट्टन.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.