सुशील कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष AAP, हरियाणा
Haryana Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं. जिसको लेकर सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेजी के साथ चल रही हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी
आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार (27 जनवरी) को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. राज्य की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा जाएगा. इस चुनाव में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं होगा. वहीं लोकसभा चुनाव में क्या कांग्रेस के साथ AAP चुनाव लड़ेगी, के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अपना रुख पार्टी हाईकमान को बता दिया है कि पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा.
अरविंद केजरीवाल रैली को करेंगे संबोधित
बता दें कि 28 जनवरी को आम आदमी पार्टी जींद जिले में एक बड़ी चुनावी रैली करने जा रही है. इस रैली को आप का हरियाणा में लोकसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है. इस रैली को पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. इसके साथ ही इन दोनों राज्यों से सटा हुआ है हरियाणा, इसी के चलते यहां पर आम आदमी पार्टी पूरा फोकस कर रही है. आम आदमी पार्टी दो राज्यों में सत्ता में आने के बाद अब हरियाणा की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है. जिसके लिए पार्टी नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी को हरियाणा में तीन बड़े झटके लगे हैं. पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके अलावा कैंपेन कमेटी के चेयरमैन रहे अशोक तंवर ने भी पार्टी छोड़ दी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.