Bharat Express

चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, गठबंधन के 39 MLA हैदराबाद रवाना, फ्लोर टेस्ट तक वहीं रहेंगे

Champai Soren Swearing Ceremony Live Update: झारखंड में दो दिनों से जारी सियासी उठापटक पर आज विराम लग गया. चंपई सोरेन ने राजभवन में 12वें सीएम के तौर पर शपथ ली.

Champai Soren Swearing Ceremony Live Update

झारखंड के 12वें सीएम बनें चंपई सोरेन.

Champai Soren Swearing Ceremony Live Update: चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें सीएम के तौर पर शपथ ली. सीएम चंपई के साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. झारखंड में नई सरकार की ताजपोशी के बाद जेएमएम गठबंधन के सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद भेज दिया गया. झारखंड के 23 साल में अब तक अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन तीन-तीन बार सीएम बने हैं. वहीं रघुवर दास एकमात्र ऐसे सीएम रहे जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.

इससे पहले राजभवन में शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को शपथ के लिए बुलाया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन ने सबसे पहले 1991 में सरायकेला से चुनाव जीता था. इसके बाद से वे लगातार 30 साल से इस सीट से विधायक है. इससे पहले वे हेमंत कैबिनेट में दो बार मंत्री बनाए जा चुके हैं.

वहीं उधर शपथ ग्रहण के बाद महागठबंधन के सभी विधायक एयरपोर्ट जा रहे हैं. वहां पहले से बसें खड़ी हैं. सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार सभी विधायक फ्लोर टेस्ट तक हैदराबाद में ही रहेंगे। जेएमएम को आशंका है कि फ्लोर टेस्ट तक बीजेपी इन विधायकों को अपने पाले में कर सकती है.

हेमंत को सुप्रीम कोर्ट से झटका

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि आप इस मामले को लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? हमें जानकारी मिली है कि ऐसी ही एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई है. और वह याचिका पेंडिंग है. ऐसें में हम मामले की सुनवाई नहीं कर सकते हैं. इस बीच ईडी ने हेमंत को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार आज कोर्ट ईडी की रिमांड पर फैसला सुनाएगा.

Also Read