Bharat Express

‘किसी ने जांघ को सहलाया, उंगलियों से टच किया…’ Spicejet में महिला से छेड़खानी, कंपनी ने दी सफाई

Molestation in Spicejet: स्पाइस जेट में एक 26 वर्षीय महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. जानकरी के मुताबिक, पीड़ित महिला का दावा है कि किसी ने उसकी जांघ को सहलाया और उंगलियों से टच किया.

Molestation in Spicejet

स्पाइस जेट में महिला से छेड़खानी.

Molestation in Spicejet: स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. 26 साल की महिला यात्री ने दावा किया है कि साथ में यात्रा करने वाले एक पुरुष यात्री ने उसे गलत तरीके से छुआ. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत क्रू मेंबर्स से की.

बता दें कि आरोपी द्वारा महिला को गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार करने के बावजूद भी सीआईएसएफ और क्रू मेंबर्स ने पीड़िता को कथित तौर पर शिकायत करने से रोका. वहीं, एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रू बेंबर्स ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया.

यह भी पढ़ेंः मेरठ में दारोगा को गोली मारने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला के मुताबिक, उसे महसूस हुआ कि उसकी बांह को दबाया जा रहा है. महिला ने आगे बताया कि पुरुष यात्री ने अपनी बाईं हथेली को दाहिने हाथ के नीचे रखा था और उसकी उंगलियां बार-बार उसे (पीड़ित महिला) को छू रही थीं. पीड़िता को पहले लगा कि वह (पुरुष यात्री) गलती से उसे छू रहा है. मगर जब क्रू मेंबर ने खाना परोसना शुरू किया तो उसने तुरंत अपना हाथ हटा लिया.

क्रू मेंबर द्वारा खाना परोसने के बाद यात्रा के दौरान उसे (पीड़ित महिला) को महसूस हुआ कि कोई उसकी जांघ को भी टच करके सहलाने की कोशिश कर रहा है. महसूस होने पर महिला जोड़ से चिल्ला उठी. जिसके बाद एक एयर होस्टेज वहां तुरंत पहुंची और पूछी कि क्या हुआ. जिसके जवाब में महिला ने कहा कि क्या हुआ तो उसने (पुरुष) माफी मांग ली. हालांकि महिला अपने गुस्से को कंट्रोल न कर सकी और उसे थप्पड़ मार दिया.

यह भी पढ़ेंः ‘आडवाणी को भारत रत्न इस पुरस्कार का अपमान…’ असदुद्दीन ओवैसी, बोले- उनके गृह मंत्री रहते गुजरात में दंगे हुए

पीड़िता कर रही है सिविल सेवा की तैयारी

बता दें कि दार्जिलिंग की रहने वाली 26 साल की महिला सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. इन्होंने 31 जनवरी को कोलकाता से बागडोगरा तक के सफर के दौरान महिला के साथ एक सहयात्री ने छेड़खानी की थी.

स्पाइस जेट ने दी सफाई

जानकारी के मुताबिक महिला यात्री ने पुरुष सहयात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद आरोपी ने सीआईएसएफ के सामने माफी मांगी. हालांकि महिला यात्री बिनी लिखित शिकायत के एयरपोर्ट से चली गईं. पीड़ित महिला द्वारा शिकायत के संबंध में स्पाइस जेट के बयान में कहा गया कि पूरी घटना के दौरान क्रू मेंबर एक्टिव रहे. साथ ही महिला यात्री की सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित की.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read