ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया (फोटो- आईसीसी)
Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. जहां टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था. वहीं रविवार को सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में कंगारू टीम ने कैरेबियाई टीम को 83 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. सीन एबॉट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 6 फरवरी को खेला जाएगा.
WI fell short in the 2nd innings and Australia won by 83 runs.#AUSvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/n6IMp3TQZs
— Windies Cricket (@windiescricket) February 4, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंजी को 83 रन से हराया
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए और कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए 259 रनों की टारगेट रखा. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 43.3 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 83 रन से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया है.
Australia take an unassailable lead in the ODI series with an emphatic win in Sydney 👊#AUSvWI: https://t.co/QSIugnslte pic.twitter.com/KYX3ksfXFM
— ICC (@ICC) February 4, 2024
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, विल सदरलैंड, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, केजोर्न ओटले, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), केसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस.
ये भी पढ़ें- AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दिया 259 रनों का टारगेट, सीन एबॉट ने खेली अर्धशतकीय पारी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.